भोपाल। नर्मदापुरम के इटारसी में शुक्रवार रात करणी सेना के नगर मंत्री रोहित सिंह राजपूत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस दौरान नगर मंत्री को बचाने उनका एक दोस्त सचिन पटेल बीच में आया तो उसे भी आरोपियों ने चाकू मारे, सचिन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, बताया जा रहा है कि सूरजगंज रोड पर 3 बदमाशों ने रोहित सिंह राजपूत और उनके दोस्त सचिन पटेल पर चाकू से हमला किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन इन दोनों को बचाने कोई आगे नहीं आया, लेकिन भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटना के बाद राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इटारसी पहुंचेगे। घटना से करणी सेना आक्रोशित है।
बताया जा रहा है कि रोहित का कुछ दिनों पहले कुछ युवकों से विवाद हुआ था जिसके बाद कल रात उन्ही युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना रात करीब 8.30 बजे मुख्य बाजार नगर पालिका एरिया की है। यहां पर रोहित राजपूत अपने दोस्त के साथ खड़ा था। तभी बाइक से तीन लोग आए और विवाद करने लगे। अचानक इनमें से एक ने चाकू निकाला और राजपूत के पेट में घोंप दिया। उसने एक के बाद एक लगातार वार किए। राजपूत का साथी बचाने दौड़ा, बदमाशों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और जख्मी राजपूत और पटेल को अस्पताल लेकर पहुंचे। राजपूत की इलाज के दौरान रात में मौत हो गई। पटेल की हालत गंभीर है। फिलहाल घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है वही आरोपी अभी फरार है, इस घटना से करणी सेना में खासा आक्रोश है,बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में करणी सेना के सदस्य खबर मिलते ही नर्मदापुराम पहुंचे है।