जबलपुर : जबलपुर में आज एक विस्फोट की आवाज से दहशत का माहौल पैदा हो गया, विस्फोट की आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची और हालात पर काबू किया, विस्फोट एक कबाड़ख़ाने में हुआ था।
कबाड़ख़ाने में विस्फोट, दहला इलाका
अधारताल थाना के खजरी खिरिया बाईपास के पास स्थित एक कबाड़खाने में जबरजस्त विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर तक उसकी आवाज सुनाई दी। घटना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, इसके अलावा एंबुलेंस भी बुलाया गया। बताया जा रहा हैं कि यह कबाड़खाना शमीम कबाड़ी का हैं।
5 किलोमीटर दूर तक महसूस हुई धमक
बताया जा रहा है कि जिस समय यह विस्फोट हुआ उसकी धमक करीब 5 किलोमीटर दूर तक फैली थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस समय कबड़खाने में विस्फोट हुआ उसे समय कुछ कर्मचारी काम भी कर रहे थे। इधर पुलिस का कहना है कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। जिस जगह कभी बड़ा कबाड़ा थाना था वहां पर आज एक मैदान बन गया है।
कबाड़ख़ाने में कितने लोग थे पता करने में जुटी पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस अब यह पता करने में जुटी हुई है कि जिस समय यह हादसा हुआ उसे समय कबड़खाने में कितने लोग मौजूद थे। कबाड़ी शमीम खान का कहना है कि विस्फोट कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। घटना के समय कुल कितने कर्मचारी काम कर रहे थे यह नहीं पता है।