जबलपुर : पूर्व बिशप पीसी सिंह के बेटे पीयूष पाल और राजदार सुरेश जैकब को नहीं मिली जमानत…

भोपाल। पूर्व बिशप पीसी सिंह प्रकरण में गिरफ़्तार आरोपी सुरेश जैकब और पीयूष पॉल सिंह की जमानत याचिका माननीय विशेष न्यायालय ( भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ) जबलपुर द्वारा सुनवाई उपरांत ख़ारिज कर दी गई। EOW की ओर से पैरवी ADPO सारिका यादव ने की।

गौरतलब है कि जबलपुर EOW ने बिशप पीसी सिंह के जबलपुर स्थित घर और कार्यालय में छापा मारा था इस छापे में डेढ़ करोड़ नकदी सहित जेवर और करीबन 28 संपत्तियों के पेपर मिले थे वही करीबन 142 बैंक अकाउंट मिले थे, जिसके बाद बिशप को गिरफ्तार कर लिया गया था वही चर्च आफ नॉर्थ इंडिया ने भी बिशप पद सहित अन्य सभी पदों से पीसी सिंह को हटा दिया था, वही EOW जबलपुर ने आर्थिक अनियमितता के सबूत मिलने पर पीसी सिंह के बेटे पीयूष पाल और राजदार सुरेश जेकब को भी गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Reply