जबलपुर : न CCTV, न निगरानी, फिर भी भगवान भरोसे चल रही MP की यह अनोखी दुकान!

जबलपुर : मध्य प्रदेश (MP) के जबलपुर में एक ऐसी अनोखी दुकान खुली है, जो इंसान नहीं बल्कि भगवान श्री लड्डू गोपाल चला रहे हैं। जी हां, यह सुनकर आपको आश्चर्य जरूर हो रहा होगा, लेकिन यह सच है। यह दुकान न मालिक के भरोसे है और न ही किसी नौकर के, बल्कि पूरी तरह से ईमानदारी और श्रद्धा पर आधारित है।

करीब 6 दिन पहले जबलपुर के नेपियर टाउन में रहने वाले विजय पांडे ने अपने घर के बाहर यह शॉप खुली है। यह शॉप पूरी तरह से भगवान भरोसे है। इस दुकान में जो भी लड्डू खरीदने आएगा, वह स्वयं लड्डू लेगा और जितने पैसे पैकेट में लिखे होंगे उसका पेमेंट ऑनलाइन या फिर कैश वहां पर रख सकता है।

ऐसे हुई शुरुआत

करीब एक साल पहले एक व्यक्ति विजय पांडे के पास आया और अपने बेटे के जन्मदिन के लिए 200 रुपये के लड्डू मांगे। उसने यह भी कहा कि फिलहाल उसके पास पैसे नहीं हैं। वहीं, भगवान की कसम खाते हुए जल्द ही पैसे देने का वादा किया। विजय पांडे को लगा कि यदि वह व्यक्ति मुझसे झिझक रहा था, तो भगवान के सामने कैसे झूठ बोल सकता है। उन्होंने उस व्यक्ति से बिना पैसे लिए 1 किलो लड्डू दे दिए।

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

सोशल मीडिया में जैसे ही भगवान श्री लड्डू गोपाल की दुकान की जानकारी लोगों को मिली, तो बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचकर भगवान श्री लड्डू गोपाल के दर्शन कर रहे हैं। केवल इतना ही नहीं वह साथ में प्रसाद भी ले रहे हैं। खास बात यह है कि दुकान में कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं और ना ही दुकान की देख-रेख के लिए किसी को तैनात किया गया है।

11 मार्च को खोली गई दुकान

11 मार्च को यह दुकान उनके द्वारा खोली गई थी, जहां पर अभी तक करीब 50 किलो से अधिक लड्डू लोगों ने प्रसाद के रूप में खरीद चुके हैं। माना जा रहा है कि संभवत दुनिया में यह पहली ऐसी शॉप है, जहां पर की इंसान नहीं बल्कि भगवान इसे चला रहे हैं। लोगों की आस्था और ईमानदारी का ही प्रमाण है कि अब तक करीब 50 किलो से अधिक लड्डू भक्त प्रसाद के रूप में खरीद चुके हैं।

Leave a Reply