जबलपुर। जबलपुर के तिलवारा में ग्राम घंसौर में रहने वाले 52 वर्षीय हरि शंकर यादव की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई। सूचना के बाद परिजनों के साथ तिलवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है। प्रथमदृष्टया पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या की आशंका जताई है। मृतक हरि शंकर यादव के भाई शंकर यादव पंचायत सचिव हैं।
पंचायत सचिव का कहना है कि उन्हे भाई के बेटे ने सूचना दी कि पापा फार्म हाउस में खून से लथपथ पड़े हुए हैं।पास में ही उनकी लाइसेंसी बंदूक रखी हुई है। यह जानकारी लगते ही वह तुरंत फार्म हाउस पहुंचे और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हालांकि पुलिस जांच में फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, पुलिस को मृतक के गले में गोली के निशान और मृतक के शव के नजदीक गोली का खाली खोखा भी मिला है।