जबलपुर : विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आज मध्य प्रदेश सरकार के बिजली बढ़ोतरी दर प्रस्ताव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए घंटाघर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित सामाजिक संगठनों ने मध्य प्रदेश सरकार के बिजली दर बढ़ोतरी प्रस्ताव में आग लगाते हुए नारेबाजी की और इस प्रस्ताव को वापस लिए जाने की मांग की।

प्रदर्शन कर रहे समाजिक संगठन के पीजी नाथ पांडे ने कहा कि जिस प्रकार से विगत 5 सालों में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 16 बिजली कंपनियों को बदला गया और बिना बिजली खरीदे करीब 13 हजार करोड़ रुपये बांट दिए। वहीं एनटीपीसी को बिना बिजली खरीदे 3 हजार करोड़ रुपये बांट दिये गए।
दूसरी तरफ सरकार कहती है कि वह 1500 करोड़ रुपये के घाटे में है इसलिए बिजली के दामों को बढ़ाया जा रहा है, इससे साफ पता चलता है कि मध्य प्रदेश सरकार जनता के साथ छलकपट कर रही है।
सामाजिक संगठनों ने सरकार से मांग की है कि मध्य प्रदेश सरकार इस बिजली बढ़ोतरी को लेकर एक अध्यादेश लाये और इस प्रस्ताव को खारिज करे, अगर मध्यप्रदेश सरकार की उनकी मांग नहीं मानती है तो आगे आंदोलन को बाध्य होंगे।