जबलपुर : जबलपुर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने जबलपुर के 31,320 सहारा निवेशकों की प्रथम सूची जिसमें 139,89,76059/-रुपए लंबित है, सहारा निवेशकों की शिकायतों को रजिस्टर्ड करने हेतु सेंट्रल रजिस्ट्रार दिल्ली को पत्र लिखा है।

निवेशकों की समस्या का जल्द करें समाधान
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने केंद्रीय रजिस्ट्रार विवेक अग्रवाल को पत्र लिखकर बताया है कि निवेशक- अभिकर्ता हितकारी संघ जबलपुर मध्य प्रदेश द्वारा हजारों सहारा निवेशकों की जमा पूंजी जो कि विभिन्न सहारा सोसाइटी में जमा है, और जिसे सहारा द्वारा वापस नहीं किया जा रहा है, इस संबंध में बीतें दिनों जबलपुर में शिविर लगाकर नागरिकों की शिकायतें इकट्टी भी की गई है।
विवेक तंखा ने पत्र के माध्यम से केंद्रीय रजिस्ट्रार से अनुरोध किया है कि उपरोक्त संस्था द्वारा एकत्र की गई सभी जनहित की शिकायतों को आपके विभाग में रजिस्टर्ड कर निवेशकों की समस्या का समाधान करें।