जबलपुर : जबलपुर एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी में आज जमकर हंगामा हुआ। यहां प्रदेश भर से पहुंचे नर्सिंग छात्रों ने यूनिवर्सिटी का घेराव कर दिया और यहां जमकर विरोध जताया। घेराव कर रहे छात्र उन नर्सिंग कॉलेजों के थे जिनकी मान्यता हाल ही में एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने रद्द की है।
छात्रों ने की मांग
छात्रों का कहना है उन्होने 2 साल पहले संबंधित कॉलेजों में दाखिला लिया था और आज अगर कॉलेज में कमियां पाकर उनकी मान्यता रद्द की जाती है तो इससे नुकसान सिर्फ छात्रों का हो रहा है। छात्रों ने अपने भविष्य का हवाला देकर यहां विरोध जताया और यूनिवर्सिटी प्रबंधन से उन्हें किसी दूसरे कॉलेज में एनरोल करवाने या उनकी परीक्षाएं लेकर डिग्री देने की मांग की। छात्रों के विरोध को देखते हुए मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर अशोक खण्डेलवाल ने उनसे मुलाकात की।
छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका
कुलपति का कहना है कि वो यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक बुला रहे हैं जिसमें छात्रों के हित और हाईकोर्ट के आदेश दोनों का ध्यान रखते हुए कोई फैसला लिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में नियम विरुद्ध संचालित नर्सिंग कॉलेजों पर जबलपुर हाईकोर्ट ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। मेडिकल यूनिवर्सिटी ने मानकों का पालन ना करने वाले कई नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता तो रद्द कर दी है लेकिन उनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है।