जबलपुर : कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में बजरंग दल के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार…

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने बजरंग दल के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर सुमित ठाकुर, सत्यम रैकवार और राहुल बघेल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गुरुवार दोपहर को तोड़फोड़ के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज कराई थी। वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाए जाने के ऐलान से संगठन के कार्यकर्ता गुस्से में हैं। गुरुवार को जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ रैली निकाली और कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इसी दौरान उन्होंने दफ्तर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की। लाठी-डंडों से लैस बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के बाहर लगे पोस्टरों को भी फाड़ दिया। उन्होंने दफ्तर के बाहर लगे ताले को तोड़ दिया और टीन के शेड को भी उखाड़ दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में घुसकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की। इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि तोड़फोड़ करने वालों को रोकने के लिए पुलिस ने कोई कोशिश नहीं की। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की मांग की।

Leave a Reply