राजधानी के अचारपुरा इलाका स्थित एक टॉफी फैक्ट्री में आग लग गई। हादसा शुक्रवार दोपहर हुआ। अचारपुरा में जिस जगह पर फैक्ट्री है वहां आस पास घनी बस्ती है। आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। फैक्ट्री में रखा सामान धू-धूकर जलने से आग की तेज लपटें उठ रही हैं।
आग लगने की खबर मिलते ही गांधी नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। भोपाल के अन्य सेंटर्स से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई है। आग की वजह से इलाके में धुआं फैल गया है। दूर से ही आग की लपटें नजर आ रही हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। दमकल की टीम, फैक्ट्री प्रबंधन और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे हैं।