जम्मू-कश्मीर एनकाउंटर : राजौरी IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद, कई आतंकियों के मारे जाने की खबर…

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक आईईडी ब्लास्ट में करीब चार जवान घायल बताए जा रहे हैं। जिनको कि हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था। सुबह से जारी यह मुठभेड़ राजौरी जिले के बनयारी पर्वतीय क्षेत्र के डोक इलाके की बताई जा रही है।

आतंकियों को लेकर मिले इनपुट पर चलाया तलाशी अभियान

सेना के सूत्रों के मुताबिक इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसकी सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों को जैसे ही भनक मिली। वे सामने से फायरिंग करने लगे। जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। बताया जा रहा है कि यहां पर दो से तीन की संख्या में आतंकवादी छिपे हो सकते हैं।

Leave a Reply