कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने इस बात की जानकारी दी है।
चंद्रप्रभाष शेखर ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर बताया कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग को भंग कर दिया है। साथ ही जीतू पटवारी को उनकी इच्छा अनुसार मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद के दायित्व से पदमुक्त कर दिया है।
दरअसल, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने बुधवार को स्वयं ट्विटर के माध्यम से पीसीसी चीफ कमलनाथ के यह पेशकश की थी। पटवरी ने एक ट्वीट थ्रेड में लिखा कि, ‘आदरणीय कमलनाथ जी, उदयपुर चिंतन शिविर में “एक व्यक्ति एक पद” का निर्णय हुआ है। मैं कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष हूं, साथ ही मीडिया विभाग का अध्यक्ष भी। मेरा विनम्र निवेदन है कि मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी अन्य साथी को दी जाए। आपने पूर्ण विश्वास के साथ मार्गदर्शन दिया, इसी कारण मैं जवाबदेही से कार्य पूर्ण कर पाया। आपका ह्रदय से आभार।’