खंडवा: मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सभी दल इस समय चुनाव में व्यस्त हैं। ऐसे में नेता अपने वोटरों को लुभाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। खंडवा में कांग्रेस के लिए वोट मांगने आए कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता जीतू पटवारी रोड शो के दौरान एक चाय की दुकान में पहुंचे। वहां उन होने पहले चाय का गिलास लिया, उसके बाद चाय बनाने वाले के कंधे पर हाथ रखकर उसका हलचल पूछा। उसके बाद वह खुद चाय बनाने लगे, इतना ही नहीं खंडवा से बीजेपी प्रत्याशी आशा मिश्रा से भी उन्होंने चाय बनाने की अपील की। दरअसल कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी खंडवा में जनसंपर्क करने पहुंचे थे।
इतना ही यही उनके साथ उनके साथी और कला आम से विधायक कुणाल चौधरी भी चाय की दुकान पर दिखाई दिए। ये नजारा कांग्रेस के दोनों ही बड़े लीडर के रोड शो के दौरान देखने को मिला।
खंडवा में रोड शो के दौरान कांग्रेस का काफिला शहर के मध्य कहारवाड़ी पहुंचा। यहां एक चाय दुकान पर जनसंपर्क करने पहुंचे पूर्व मंत्री नेता जीतू पटवारी ने चाय बनाने वाले से एक चाय ली। उसके बाद चाय पीते हुए उसके कंधे पर हाथ रखकर उस से चर्चा की। चर्चा के दौरान जीतू पटवारी ने चाय बनाना शुरू कर दी। चाय बनाता देख लोग अचमभे में पड़ गए। उसके बाद दोनों ने मिलकर चाय बनाई।