इंदौर : मध्य प्रदेश का नगरी निकाय चुनाव अब पूरे शबाब पर है। कांग्रेस से इंदौर महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के जनसंपर्क में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शामिल हुए। जीतू पटवारी ने संजय शुक्ला के साथ मिलकर स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क किया। जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 महीने का हिसाब मांगने वाले पहले 15 साल का हिसाब दे।
उन्होंने दावा किया कि नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी भारी वोटों से जीत दर्ज करेंगे। कांग्रेस नेता ने संजय शुक्ला का पक्ष लेते हुए कहा कि वह जनता के सेवक है और पुष्यमित्र भार्गव न्याय और अन्याय की बाते करते हैं तो करने दो। जनता का आशीर्वाद अब हमारे साथ है।