बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम को फिल्मों में कई खतरनाक स्टंट्स करते देखा गया है. उनकी लगभग हर फिल्म में एक्शन का डोज रहता ही है. 1 अप्रैल को रिलीज जॉन की ‘अटैक’ भी फुल ऑन एक्शन है. एक्टर अभी इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में एक्शन की वजह से हुई इंटेंस इंजरी के बारे में खुलासा किया. जॉन अब्राहम ने बताया कि फोर्स 2 में एक्शन परफॉर्म करना उन्हें बहुत महंगा पड़ गया था. ETimes के साथ बातचीत में जॉन ने कहा कि साल 2016 में फोर्स 2 की शूटिंग के वक्त उनका घुटना टूट गया था, जिसके कारण तीन सर्जरी की नौबत आ गई थी. जॉन ने बताया कि उस इंजरी के कारण उनके दाएं पैर में गैंगरीन की दिक्कत हो गई थी और डॉक्टर्स एंपुटेट करना चाहते थे. खैर, जॉन ने एंपुटेट करने से इनकार कर दिया और मुंबई में अपने डॉक्टर से सेकेंड ओपिनियन लिया.
उन्होंने कहा- ‘आपको सर्तक रहने की जरूरत है. आप ताकतवर होने का झूठा एहसास लेकर सेट पर पांच लोगों के सामने ये साबित करने के लिए यहां से वहां कूद नहीं सकते. कभी कभी आपको चोट लग जाती है और आप खतरों के बारे में ज्यादा अच्छे से जानने लगते हैं.’ जॉन की ‘अटैक’ 1 अप्रैल को रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में जॉन ने सुपर सोल्जर का रोल निभाया है. फिल्म में उनके अलावा जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह भी हैं. इससे पहले जॉन सत्यमेव 2 में नजर आए थे. पिछले साल नवंबर 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म की काफी आलोचना हुई थी. अब एक्टर की आने वाली फिल्म में ‘पठान’ शामिल है. पठान में जॉन, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण हैं.