भोपाल: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एक ट्वीट किया है। सियासी गलियारों में इस ट्वीट की बड़ी चर्चा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जीतू पटवारी ने इस ट्वीट के जरिए राजस्थान की सरकार पर निशाना साधा है।
जीतू पटवारी एमपी कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं और राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने बुधवार की सुबह एक ट्वीट किया है कि न्याय सिर्फ होना ही नहीं चाहिए, होते हुए दिखना भी चाहिए।दरअसल, कहा जा रहा है कि उदयपुर में दो युवकों ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पूरे देश में उबाल है। साथ ही राजस्थान सरकार भी निशाने पर है। कई जगहों पर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया है। इसके बाद अशोक गहलोत अपने ही दल में घिर गए हैं। इशारों-इशारों में अपनी पार्टी के नेताओं ने भी उन पर हमला किया है। जीतू पटवारी ने कहा कि उदयपुर के दिल दहलाने वाले हत्याकांड की मैं कड़ी निंदा करता हूं। सभ्य समाज में ऐसे दुर्दांत अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।गौरतलब है कि जीतू पटवारी एमपी में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने हाल ही में मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पूरी कमिटी को भंग कर दिया था। अब जीतू ने इशारों-इशारों में अपनी ही सरकार पर तीर चलाया है।