ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, बोले- गौमाता एवं गौवंश के लिये स्वर्गाश्रम होगी लाल टिपारा गौशाला..

ग्वालियर : मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी लाल टिपारा आदर्श गौशाला ग्वालियर में लगातार विस्तार हो रहा है, यहाँ आधुनिक और विश्व स्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं, गौवंश और गौमाता के लिए एक स्वस्थ वातावरण और उन्नत किस्म का चारा उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका परिणाम ये है कि गौवंश के मौत के आंकड़ों में बहुत गिरावट आई है, अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि हमारा प्रयास है कि लाल टिपारा गौशाला गौमाता एवं गौवंश के लिये स्वर्गाश्रम बन जाये।

लाल टिपारा गौशाला के संचालन व्यवस्था को संभल रहे स्वामी रिषभदेवनन्द जी एवं ग्वालियर भाजपा जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली स्थित मंत्रालय में भेंट की। भाजपा नेता सत्येन्द्र शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गौशाला में चल रहे विकास कार्यो, नवीन गौशाला निर्माण एवं बायो सीएनजी गैस प्लांट की कार्य प्रगति की जानकारी ली एवं गौशाला की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गौशाला को विश्वस्तरीय बनाये जाने के लिए गौशाला में और क्या क्या आमूलचूल  परिवर्तन किए जाएं और क्या क्या विकास की आवश्यकता है जिससे गौशाला सर्वसुविधायुक्त बने, शेड के निर्माण से लेकर चारा प्रबंधन आधुनिक एवं सुव्यवस्थित करने के विषय पर भी चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला को लोग विश्व के कोने कोने से देखने आयें और यह स्थान गौमाता एवं गौवंश के लिये स्वर्गाश्रम बन जाये इसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ,  आप लोग तो मुझे जमीनी स्तर के सुझाव दो, गौशाला को विश्वस्तरीय बनाने के लिए वे विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं ताकि गौमाता की सेवा सर्व सुख सुविधाओं के आधार पर हो।

गौमाता का गौकुल होगी लाल टिपारा गौशाला : सिंधिया 

सिंधिया ने कहा कि गौशाला में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जायेगी, आने वाले समय में गौशाला का ऐसा स्वरूप होगा कि लोग यहां पर देखने आएंगे और कहेंगे गौमाता का गौकुल लाल टिपारा ग्वालियर गौशाला। उन्होंने कहा कि लोग यहां प्रशिक्षण लेने और गौपालन सीखने आयें यही मेरा संकल्प है।

Leave a Reply