ग्वालियर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जो काम अंग्रेज करते थे वो तो चले गए लेकिन वही काम आज कांग्रेस कर रही है, उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयानों को लेकर कहा कि मैं उन्हें गंभीर नेता नहीं मानता उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेता, वे हमेशा लोगों को भ्रमित करने की राजनीति करते हैं।
कैलाश बोले – जितनी माला मैंने अपने पूरे राजनैतिक जीवन में नहीं पहनी, ग्वालियर में लोगों ने पहनाई
ग्वालियर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आये भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो प्यार और आशीर्वाद हमें ग्वालियर में मिला मैं उससे बहुत गदगद हूँ , अभिभूत हूँ, उन्होंने कहा कि मैंने अपने 40 साल के राजनैतिक करियर में जितनी मालाएं और जितनी बड़ी मालाएं नहीं पहनी होंगी उतनी कल ग्वालियर में जनता ने मुझे पहनाई हैं।
तोमर जी और सिंधिया जी ने दूर से ही सब इंतजाम करा दिए, मैं धन्यवाद देता हूँ
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा मैं जब यहाँ आ रहा था तब मैंने नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों से निवेदन किया था साथ रहने के लिए लेकिन उनकी ड्यूटी अलग अलग जगह थी और उन्होंने दूर से बैठकर ही ऐसा इंतजाम करा दिया जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी, मैं दोनों को धन्यवाद देता हूँ।
दिग्विजय सिंह को गंभीर नेता नहीं मानता, वे भ्रमित करने की राजनीति करते हैं : कैलाश
दिग्विजय सिंह द्वारा विपक्ष के लिए ईडी, सीबीआई की तैयारी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा – मैं दिग्विजय सिंह को गंभीर लीडर नहीं मानता और उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेता क्योंकि वे हमेशा समाज को भ्रमित करने की राजनीति करते हैं, पिछले दिनों उन्होंने एक जैन तीर्थ के बारे में बजरंग दल का नाम लेकर गलत ट्वीट कर फिर हटा लिया और यदि इन दो घंटे में समाज के बीच टकराव हो जाता तो कौन जवाबदेह होता ?
कैलाश का हमला – अंग्रेज चले गए उनका काम आज कांग्रेस कर रही
2018 में ग्वालियर चम्बल में मिली हार के चलते इस संभाग में अधिक फोकस के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पिछली बार यहाँ 2 अप्रैल की घटना हुई थी और कांग्रेस ने उसका फायदा उठाया, कांग्रेस इसी स्टाइल से चुनाव लडती है, अंग्रेज चले गए जो डिवाइड एंड रुल का सिद्धांत अपनाते थे, वो चले गए और आज कांग्रेस उनका काम कर रही है, 2018 में कांग्रेस ने सामाजिक समरसता के तानेबाने को तोड़ने का काम किया था लेकिन अब जनता समझ गई है , कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है।
कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं बचा, सिर्फ दोहरा चरित्र बचा
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं बचा है , बचा है तो सिर्फ दोहरा चरित्र , INDIA अलायन्स के उनके साथी नेता तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को नष्ट करने की बात करते हैं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे के बेटे और कर्नाटक के मंत्री स्टालिन का समर्थन करते हैं और राहुल गांधी चुप रहते हैं, इधर कमलनाथ बाबा बागेश्वर की कथा कराते हैं जो सनातन का झंडा पूरे विश्व में फहराना चाहते हैं तो कांग्रेस का ये दोहरा चरित्र जनता समझ चुकी है, उन्होंने कहा कि मुग़ल आये अंग्रेज आये और भी कई आये लेकिन सनातन को ख़त्म नहीं कर पाए इसलिए INDIA अलायंस का ये एजेंडा कामयाब नहीं होगा, जनता इसका जवाब देगी, मतदाता सबक सिखाएगा।