इंदौर : ED द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दो दिन लगातार सवाल पूछे जाने के बाद कई कांग्रेस नेताओं (congress leaders) के बयान आ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर पहुंच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार (central government) पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे बदले की भावना की कार्रवाई अंजाम दिया है। राहुल गांधी से ईडी (ED) की पूछताछ पर कमलनाथ ने कहा कि सब जानते हैं सबको पता है उनकी भावनाओं के साथ उन को परेशान किया जा रहा है ताकि कांग्रेस के लोकप्रिय नेता पर दबाव बनाया जा सके।