इंदौर, 15 जून: सियासत का गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर में प्रदेश कांग्रेस कमलनाथ की एंट्री हुई, जहां कमलनाथ कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेसियों ने शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की, वहीं संजय शुक्ला ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. इंदौर दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरूण यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, विधायक कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, विजयलक्ष्मी साधौ, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. अलग अंदाज में नजर आए कमलनाथ नगर निगम चुनाव के बीच इंदौर आए कमलनाथ अलग अंदाज में नजर आ रहे थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि, मैं इंदौर से आज चुनाव प्रचार की शुरूआत कर रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि, इस चुनाव में कोई देश का फैसला नहीं होना है, ना ही प्रदेश का फैसला होना है, इस चुनाव में तो भविष्य का फैसला होना है, और मुझे विश्वास है, इंदौर की जनता पर की, भविष्य सुरक्षित रखेंगे. साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला की जमकर तारीफ भी की है. संजय शुक्ला ने दाखिल किया नामांकन मंच पर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला पत्नी अंजलि शुक्ला के साथ नजर आ रहे थे, जहां उन्होंने कमलनाथ की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सभी ने मिलकर तय किया था कि, इंदौर में हमारा बेटा है, जनता की सेवा कर रहा है, तो क्यों ना इसे मेयर का प्रत्याशी बनाया जाए, अब आपके आशीर्वाद से ये मेयर का प्रत्याशी बना है. वहीं इसके बाद कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला नामांकन दाखिल करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी संजय शुक्ला के साथ मौजूद रहे.