‘कमलनाथ कुंठित, वह कर्मचारियों और अधिकारियों को धमका रहें’… शिवराज सिंह चौहान का बड़ा पलटवार…

भोपाल : एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि आठ महीने बाद हम हिसाब कर लेंगे। वह अधिकारियों को लगातार यह चेतावनी दे रहे हैं कि प्रदेश में अगले चुनाव में हमारी सरकार बन रही हैं। इस पर एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि यह कमलनाथ की कुंठा बोल रही है। कुंठित कमलनाथ अधिकारी और कर्मचारी को धमका रहे हैं। शिवराज ने कहा है कि कांग्रेस के लोग और वे खुद अपने आपने आपको भावी मुख्यमंत्री बताते हैं। इसके साथ ही वे लोग खुद से भविष्यवक्ता बन जा रहे हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे लोग पंचांग पढ़ लेते हैं। एमपी सीएम चौहान ने कहा कि कमलनाथ आप बुजुर्ग नेता हैं। कम से कम संयम का परिचय दीजिए। एक कुंठइत व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है। मैं देख लूंगा, कल के बाद परसों आता है। मैं निपटा दूंगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह कोई सीनियर नेता बोलता है क्या…?

उन्होंने कहा कि कमलनाथ का वचन पत्र ढोंग पत्र है। आजकल रोज वो एक ट्वीट कर देते हैं। कर्जा माफ, सब को रोजगार, वचन पत्र के वादे उन्होंने पूरे नहीं किए और अब फिर से ढोंग कर रहे हैं। सपने दिखा रहे हैं। सपनों के लिए कौन-कौन क्या-क्या लिख सकता है लिख दो, करना तो है नहीं लेकिन काठ की हांडी एक बार चढ़ती है। बार-बार नहीं कमलनाथ।

वहीं, एमपी सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार दिल्ली में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में है। प्रदेश में हमारी सरकार एमपी के विकास और जनकल्याण के महायज्ञ में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार-पत्र वितरित किए हैं।

Leave a Reply