15 साल तक सत्ता में रही बीजेपी को हराकर वापसी करने वाली कांग्रेस पार्टी में कमलनाथ सरकार ने कई बड़े वादे पूरे किए तो कई बड़े विवादों से घिरी रही. लोकसभा चुनाव आचार संहिता के बीच सरकार को जितना वक्त काम करने का मिला उतने में बेहतर नतीजे देने की कोशिश हुई है.
आइये वो आपको बताते हैं की किस तरह मध्यप्रदेश को विकास के नये आयाम दिये कमलनाथ सरकार ने
फैसले जिन्हें अपनी उपलब्धियां मानती है कमलनाथ सरकार
1- कुर्सी संभालते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पहली सरकारी फाइल किसानों की कर्जमाफी की साइन की
2- 8 महीने में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के पहले चरण में 20 लाख, 10 हजार 690 किसानों का कर्ज माफ किया गया
3- पहले चरण में किसानों का 7 हजार 9 करोड़ रूपये का फसल ऋण माफ किया गया है
4- सरकार ने किसानों को फसल बेचने पर 2 लाख नगद भुगतान का फैसला किया
5- किसानों का बिजली बिल आधा करने का फैसला
6- निवेशकों के साथ बैठकों के दौर, 6 करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई
7- कन्यादान योजना की राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपए की गई
8- ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया गया
9- सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 600 रुपये की गई