मध्य प्रदेश के सिवनी में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा दो आदिवासी युवकों की बेरहमी से हत्या की घटना के बाद शिवराज सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचा। इस दौरान छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कहा कि राज्य सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है।
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मामले की जांच के लिए तीन विधायकों की कमेटी बनाई थी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविदं सिंह, सांसद नकुल नाथ, पूर्व मंत्री तरुण भनोत सहित अन्य कांग्रेसी नेता पीड़ितों की खबर लेने सिवनी पहुंचे। इस दौरान सांसद नकुलनाथ ने कहा कि, ‘मध्य प्रदेश में आए दिन आदिवासी भाइयों पर अत्याचार हो रहे पर भाजपा सरकार कुंभकरन की नींद सोई हुई है। जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता मैं और पूरा कांग्रेस परिवार आपके हक की लड़ाई लड़ेंगे।’