धार। अब धार के कारम नदी पर बने डेम को लेकर राजनीति शुरू हो गई है, पिछले तीन दिनों तक पूरे देश में सुर्खियों में छाए रहने वाले कारम डेम को देखने और बांध प्रभावित लोगों से मिलने कमलनाथ पहुंचे है, बांध में हुए लीकेज के बाद बने हालातों से प्रभावितों से मिलने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को धार जिले पहुंचे, यहाँ वह जिले की धरमपुरी तहसील के कोठिदा गांव में कारम नदी पर बनाए जा रहे डेम को देखने पहुंचे। इसके बाद वह प्रभावित परिवारों से मुलाकात के लिए रवाना हो गए। कमलनाथ प्रभावित परिवारों से मिले और नुकसान की जानकारी ली।
गौरतलब है कि कारम डैम में रिसाव शुरू होने के बाद कांग्रेस ने लगातार ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोला था और गंभीर आरोप लगाए थे, इस मामलें के सामने आने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट़वीट कर सरकार पर सवाल खड़े कर दिए थे, कांग्रेस ने बांध लीकेज मामलें में आठ सदस्यीय दल बनाया गया है। जो जांच करेगा कि आखिर किसकी गलती की वजह से यह पूरा मामला हुआ, इस दल में धार जिलाध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम, गंधवानी विधायक उमंग सिंघार, कुक्षी विधायक सुरेंद्रसिंह हनी बघेल, इंदौर विधायक संजय शुक्ला, देपालपुर विधायक विशाल, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा, मनावर विधायक हीरालाल अलावा को शामिल किया गया था, सभी सदस्य निरीक्षण कर डैम की स्थिति देख चुके है। ऐसे में अब कांग्रेस नेता अपनी रिपोर्ट भी पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।
धार जिले के धरमपुरी तहसील के कोठिदा गांव में कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम की साइड वॉल में दरार नजर आई थी 12 अगस्त को यह दरार नजर आने के बाद इसे सुधारने की कवायद शुरू हो गई थी लेकिन 50 घंटों की अथक मेहनत के बाद भी यह ठीक नहीं हो पाई थी जिसके बाद कच्ची नहर बनाकर पानी को निकाला गया था, तीन दिनों तक न सिर्फ आसपास के हजारों लोगों की बल्कि सरकार और प्रशासन की भी साँसे फूल गई थी, लेकिन वैकल्पिक नहर से निकाले गए पानी ने बांध को टूटने और भारी नुकसान से बचा लिया था बांध का पानी तेज बहाव से धार और खरगोन के गांवों से होता हुआ महेश्वर में नर्मदा में मिल गया था।