कमलनाथ ने किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा ’18 साल में बनाया अत्याचार का विश्व रिकॉर्ड’

भोपाल : कांग्रेस ने बीजेपी पर किसान विरोधी सरकार होने का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में सिर्फ किसानों पर अत्याचार किया है। इससे पहले भी वो बीजेपी सरकार पर किसानों के दमन और शोषण का आरोप लगाते आए हैं।

किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है कि “शिवराज जी ने अपने 18 वर्ष के कार्यकाल में किसान भाइयों पर अत्याचार करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। मंदसौर में किसानों पर गोली चलाना, कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई किसान कर्ज माफी को बंद करना, किसान भाइयों को खाद, बीज और न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए परेशान करना और आमदनी दोगुनी करने का वादा करने के बाद किसानों की आमदनी घटा देना शिवराज सरकार की पहचान है।

किसानों पर शिवराज जी के अत्याचार को समाप्त करने का समय आ गया है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही

  • किसानों को गेहूं का ₹2600 प्रति क्विंटल और धान का ₹2500 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिया जाएगा और इसे बढ़ाकर फिर ₹3000 प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा।
  • किसान भाइयों का कर्ज माफ किया जाएगा।
  • उन्हें 5 हॉर्स पावर कनेक्शन पर बिजली मुफ्त दी जाएगी। 10 हॉर्स पावर तक बिजली का बिल हाफ आएगा।
  • सिंचाई के लिए किसानों को 12 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी।
  • किसानों को सही समय पर समुचित खाद और बीज उपलब्ध कराया जाएगा
  • किसानों पर लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी”

इस तरह एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। इसी के साथ कांग्रेस के वचन पत्र में दिए वचन दोहराते हुए कहा कि वो इन्हें पूरा करने के लिए हर हाल में प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ किसानों के साथ अत्याचार किया है। न तो उन्हें अपनी उपज का सही दाम मिल पाता है न ही प्राकृतिक आपदा आने पर सही समय पर मुआवजा। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में सबकी खुशहाली का वादा किया है और उन्हें भरोसा है कि इस बार जनता भी पूरी तरह उनका साथ देगी।

Leave a Reply