भोपाल : मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया समन्वयक और सबसे वफादार लोगों में शुमार नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस को बाय-बाय कह दिया है। सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री विजय शाह की उपस्थिति में कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों खालसा कॉलेज इंदौर में हुई घटना को लेकर जिस तरह से सिख समाज में आक्रोश था उसे लेकर सलूजा भी अच्छे खासे आक्रोशित थे। बीजेपी में शामिल होते ही नरेन्द्र सलूजा ने कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाए है, उनका कहना है कि ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं रह सकता जिसके ऊपर मेरे समाज के लोगों की हत्या का आरोप हो।