BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर कमलनाथ का तंज ‘नहीं मिल रहे उम्मीदवार,’ भाजपा ने कहा ‘हवाइयां उड़ी’

भोपाल : भाजपा ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 39 नाम हैं जिनमें तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसद शामिल हैं। सोमवार को ही भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। वहीं रात होते होते उसने अपनी दूसरी सूची जारी कर सबको चौंका दिया। इससे पहले 17 अगस्त को उसने पहली सूची जारी की थी। अब दूसरी सूची आने के बाद कांग्रेस इन नामों पर तंज कस रही है। कमलनाथ ने कहा है कि विधानसभा चुनावों में सांसदों को टिकट देने की बात से साबित होता है कि बीजेपी अपनी स्थिति स्वीकार चुकी है और उसे लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। वहीं बीजेपी ने इस बात पर चुटकी ली है।

कमलनाथ ने किया तंज

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना की दिमनी सीट,  प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को टिकट दिया है। वहीं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमां 1 से प्रत्याशी बनाया गया है। इस लिस्ट के आने के बाद कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘दूसरी लिस्ट पर एक ही बात फिट है- नाम बड़े और दर्शन छोटे। भाजपा ने मप्र में अपने सांसदों को विधानसभा की टिकट देकर साबित कर दिया है कि भाजपा न तो 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत रही है, न 2024 के लोकसभा चुनाव में। इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि वो ये मान चुकी है कि एक पार्टी के रूप में तो वो इतना बदनाम हो चुकी है कि चुनाव नहीं जीत रही है, तो फिर क्यों न तथाकथित बड़े नामों पर ही दांव लगाकर देखा जाए। अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहनेवाली भाजपा को जब आज ये दिन देखने पड़ रहे हैं कि उसको लड़वाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं, तो फिर वोट देने वाले कहाँ से मिलेंगे। भाजपा आत्मविश्वास की कमी के संकटकाल से जूझ रही है। अबकी बार भाजपा अपने सबसे बड़े गढ़ में, सबसे बड़ी हार देखेगी। कांग्रेस भाजपा से दोगुनी सीट जीतने जा रही है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार डबल हार की ओर बढ़ रही है।’

बीजेपी का पलटवार

अब तक दो सूची जारी कर बीजेपी ने 78 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं और इस मामले में वो कांग्रेस से आगे चल रही है। जिन सात सांसदों को टिकट मिला है उनमें तीन मंत्रियों के अलावा जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सीधी से रीति पाठक, सतना से गणेश सिंह और गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह तो टिकट दिया गया है। इन प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस के तंज का जवाब देते हुए बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा की सूची ने उनके होश उड़ा दिए हैं। उन्होने कहा कि ‘भाजपा की दूसरी सूची आने के बाद कांग्रेसियों पर फिट बैठते मुहावरे- हाथ-पाँव फूल जाना, मुँह चुराना, चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना, मुँह पीला पड़ना’ सटीक बैठते हैं। बहरहाल, बीजेपी अपनी दो सूची जारी कर चुकी है और अब जल्द ही कांग्रेस की पहली सूची जारी होने की संभावना भी है। देखना दिलचस्प होगा कि जिन सीटों पर बीजेपी ने अपने कद्दावर मंंत्रियों और सांसदों को उतारा है, वहां कांग्रेस किन नामों की घोषणा करती है।

Leave a Reply