कमलनाथ की चेतावनी ! कहा पद का दुरुपयोग और ज्यादती,करने वाले अधिकारियों का 15 महीने बाद इंसाफ होगा…

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ कमलनाथ ने पंचायत और नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं के नाम संदेश जारी किया। इसमें उन्होने कहा है कि “मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान और पंचायत चुनाव के दो चरणों में मतगणना तक सम्पन्न हो चुकी है । चुनावों में कांग्रेस को लगातार जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। पंचायत चुनावों के परिणामों में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली है। कांग्रेस को जनता के मिल रहे इस समर्थन से प्रदेश में बैठी सौदे की सरकार चुनावों में जीत के लिए हर हथकंडे अपनाकर चुनाव परिणाम अपने पक्ष में कराना चाहती है। प्रदेश में भाजपा को जनता का समर्थन नहीं मिलने के कारण बौखलाहट में उसे अब पुलिस, पैसा और प्रशासन की आवश्यकता पड़ रही है और वो अब खुल कर इनका दुरुपयोग कर रही है ताकि किसी तरह से चुनाव परिणाम उनके पक्ष में हो जाए। स्थानीय निकाय के चुनावो में अनेक स्थानों पर कानून के राज के विपरीत जाकर जानबूझकर अनियमित, पक्षपात पूर्ण और ज्यादती पूर्ण कार्यवाही किये जाने के समाचार मुझे प्राप्त हुए हैं। अनेक स्थानों पर पुलिस और प्रशासनिक तंत्र का दुरूपयोग कर कांग्रेस के प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर सत्ता पक्ष के कहने पर द्वेषवश कानून से परे जाकर कार्यवाही किये जाने और सत्ता पक्ष के समर्थन में खुलकर गलत काम करने और परदे के पीछे से समर्थन करने की भी सूचनायें भी मुझे मिली है।”

उन्होने आगे लिखा है कि “भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करना, धनबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करना, नामांकन नही करने देना, मतदान केंद्रों पर अनियमितताएं, कांग्रेसी और अन्य प्रत्याशियों के चुनाव जीतने पर भाजपा को समर्थन करने के लिए दवाब बनाया जाना और कांग्रेस प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं पर गलत और झूठी कार्यवाही कराना, झूठे मुकदमे कराना और तंत्र द्वारा कानून का पालन नहीं करते इसमें सत्ता पक्ष का असंवैधानिक सहयोग करना, ऐसे बहुत से विषयों पर सूचनायें व घटनायें मुझे बताई गई है। ऐसी घटनाओं और गलत कार्यवाहियों के कारण स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव बाधित हुआ और लोकतंत्र की हत्या करने के प्रयासो में सहयोग किया गया है। इन सब विषयों को संज्ञान में लेते हुए मैंने नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक के सभी संबंधितों और प्रभारियों से पूरी चुनाव प्रक्रिया में ज्यादतीपूर्ण कार्यवाहियों और गलत लाभ पहुंचाने की घटनाओं पर शिकायत और जानकारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भेजने और उसकी सूची बनाने के निर्देश दिए हैं।”

कमलनाथ ने शिकायत के लिए चुनाव प्रभारी जेपी धनोपिया का नंबर प्रदान करते हुए लिखा है कि “सभी प्रभावित और पीड़ित ज्यादती और अन्याय की जानकारी-शिकायत भेजें। इस बात का स्पष्ट उल्लेख करें कि उनके चुनाव के संबंध में किस स्तर पर, किस तरह की गड़बड़ियां एवं अनियमिततायें जानबूझकर की गई है ? बूथ से लेकर जिले तक या राज्य तक किस अधिकारी ने पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की है? कहां सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर चुनावों को अन्यायपूर्ण रूप से प्रभावित किया गया है ? किन कर्मचारी या अधिकारियों ने अपने संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं करते हुए पक्षपातपूर्ण काम किया है, इसकी शिकायत, संबंधित व्यक्ति का नाम, पदनाम और पदस्थी के जिले आदि सहित जानकारी भेजी जाये। कांग्रेस पार्टी पूरी जानकारी और सूची तैयार करेगी। गांव और शहर के सभी पदाधिकारी पीसीसी में चुनाव प्रभारी जेपी धनोपिया को अपने अपने क्षेत्र की ऐसी शिकायत और जानकारी लिखित में भेजें और व्हाट्सएप करें । नेता और कार्यकर्ता लिखित में जानकारी जेपी धनोपिया को शिकायत भेजने के साथ 9425983398 नंबर पर व्हाट्सएप करके भी शिकायत दर्ज कराएं। सभी को यह बात स्पष्ट होनी चाहिए कि 15 महीने बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है, जो कर्मचारी और अधिकारी आज पद का दुरुपयोग कर अन्याय करते हुए, पक्षपात करते हुए , ज्यादती भरी कार्यवाही कर रहे हैं, 15 महीने बाद उन सब का इंसाफ होगा।”

Leave a Reply