ऋषभ पंत के हादसे पर कपिल देव का बयान ‘आप एक ड्राइवर रख सकते हैं’

नई दिल्ली: नए साल से ठीक पहले ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सभी के लिए एक शॉक लेकर आई। देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फैन्स जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं इस एक्सीडेंट को लेकर तरह तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। उनके तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से लेकर गाड़ी की जो हालत हुई, उसपर भी लोगों का कहना है कि थोड़ी सी असावधानी जीवन के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है। अब दिग्गज खिलाड़ी और विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा है कि ऋषभ पंत एक ड्राइवर रख सकते हैं।

कपिल देव ने दी ये सलाह

रफ्तार का जुनून घातक भी हो सकता है, ये इस हादसे ने फिर साबित कर दिया है। अच्छी बात ये है कि ऋषभ पंत धीरे धीरे बेहतर हो रहे हैं। इस घटना को लेकर कपिल देव ने भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘शुक्र है ऋषभ पंत सुरक्षित हैं।’ एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होने अपने साथ हुए एक हादसे का जिक्र भी किया। कपिल देव ने बताया कि ‘जब मैं एक उभरता हुआ क्रिकेटर था तो मेरा भी एक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट हुआ था। उस दिन के बाद से मेरे भाई ने मुझे मोटरसाइकिल को छूने भी नहीं दिया। इतने खतरनाक हादसे के बाद ऋषभ सुरक्षित हैं, मैं भगवान का इसके लिए शुक्र मनाता हूं। लेकिन जब आप एक ड्राइवर का खर्च उठा सकते हैं तो आपको ड्राइवर रखना चाहिए। आपको अकेले कार चलाने की आवश्यकता नहीं है।’ उन्होने कहा कि मैं इस बात को समझता हूं कि कई लोगों में ऐसी चीजें करने का जुनून होता है लेकिन इस के साथ उन्हें अपनी जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए। अपना खयाल रखना भी एक जिम्मेदारी है और अपने लिए चीजें खुद ही तय करनी होंगी।’

ऋषभ पंत की हालत में सुधार

बता दें कि 30 दिसंबर को विकेकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का बुरा एक्सीडेंट हुआ था। वे  दिल्ली से रुड़की जा रहे थे और उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी और इसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे। फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। उनके माथे पर दो कट हैं और पीठ, कलाई, पैर में भी चोट है। अच्छी खबर ये है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिर अब उन्हें आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि इस हादसे के बाद उन्हें लंबे समय तक खेल के मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल से निकलने के बाद भी उन्हें रिकवरी के लिए समय लगेगा और बीबीसीआई भी उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Leave a Reply