इंदौर : इस समय बॉलीवुड का सबसे चर्चित चेहरा कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म शहजादा के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में आयोजित किए गए एक इवेंट में स्टूडेंट्स के साथ धमाल भी मचाया। इस दौरान एक्टर के व्यवहार ने सभी का दिल जीत लिया।
मस्त अंदाज में नजर आए कार्तिक आर्यन
इंदौर पहुंचे कार्तिक आर्यन ने सबसे पहले पोहे जलेबी खाई और उनके मुंह से अचानक ही निकल गया कि बस यही एक चीज है जो मुंबई से इंदौर की ओर खींच लाती है। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के इवेंट में शामिल हुए कार्तिक आर्यन सबके साथ बहुत फ्रेंडली नजर आए। स्टेज पर उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ परफॉर्मेंस में हिस्सा लिया और स्टेज के नीचे खड़े हुए लोगों से भी वह मिलते-जुलते हुए नजर आए। इस दौरान अपने पास पहुंचे हर शख्स के साथ उन्होंने ढेर सारी सेल्फी ली और फोटो भी खिचवाए।