कार्तिक आर्यन ने शेयर किया ‘भूल भुलैया’ का नया पोस्टर

फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का टीजर आने के बाद से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म से कार्तिक आर्यन, कियारा और तब्बू का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं, अब फिल्म का एक और पोस्टर सामने आया है, जिसमें कार्तिक चुड़ैलों से घिरे नजर आ रहे हैं।

कार्तिक आर्यन ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि मिलिए मेरी सहेलियों से #RoohBaba, भूल भुलैया देखने आइए 20 मई को। कार्तिक के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने लिखा, ‘हैलो सहेलियों’, तो अरमान मलिक ने लिखा, ‘अब इंतजार नहीं होता’। वहीं, एक फैन ने लिखा, ‘इतना हॉट बाबा होगा तो भूत को भी प्यार हो जाएगा।‘