कटनी : रविवार को प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा कटनी जिला पहुंचे। इस दौरान उन्होनें मीडियाकर्मियों से शहर में शराब की कई उपदुकानें खुलने के मामले पर बड़ी बात कही है। मंत्री के कथानुसार शराब की नई दुकानों की जांच की जाएगी। जिसके बाद कार्रवाई भी होगी। उन्होनें कहा कि, “शराब के अहाते बंद हो चुके हैं। लाइसेन्स वाली दुकानों के अलावा कोई नई दुकानें नहीं खुलेंगी।” उनका कहना है कि अधिकारियों से पूछताछ के बाद यदि उन्हें नई दुकानों की जानकारी मिलती है तो उन्हें बंद करवाया जाएगा।
उन्होनें मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की घोषणा पर किए गए सवालों पर कहा की वह इस मामले में कुछ नहीं कह सकते। त्रिपाठी द्वारा भाजपा से इस्तीफा देने की बात को उन्होनें अपना विषय नहीं बताया और कहा कि यह पूरी तरह से उनका मत है।
कटनी पहुंचे प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा जिले के भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की और रात को ही कार से व्हाया जबलपुर-तेंदूखेड़ा-बरेली बाड़ी-औबेदुल्लागंज होते हुए भोपाल के लिए रवाना हो गए।
मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र के रीवा और शहडोल संभाग की सीटों पर चुनावी मुकाबला बेहद रोचक रूप ले सकता है। इस बार भाजपा और कांग्रेस के सामने एक और नया दल खड़ा होगा। दोनों संभागों की 30 सीटों पर नए दल विंध्य जनता पार्टी यानी वीजेपी के प्रत्याशी भी चुनावी संग्राम में लड़ते नजर आएंगे।