भोपाल : आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ये घोषणा आज अरविंद केजरीवाल ने भोपाल में की। आम आदमी पार्टी ने आज मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद किया। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भोपाल में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक बार एक मौका आम आदमी पार्टी को दीजिये, अगर काम नहीं किया तो दुबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा।
वहीं उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश में खुलेआम विधायक खरीदे बेचे जाते हैं। यहां जनता किसी को भी वोट दे, सरकार बीजेपी की ही बनती है। यहां का वोटर खुद को बेबस महसूस करता है लेकिन अब हमारी पार्टी ये तस्वीर बदलने आ गई है। उन्होने कहा कि इस चुनाव में झाड़ू चलेगी। इस मौके पर उन्होने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वो मुफ्त बिजली देंगे। इसी के साथ कई और वादे भी किए।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश में एंट्री हो चुकी है। ट्रेलर मिल चुका है.. हमारी पार्टी की रानी अग्रवाल सिंगरौली मेयर बन चुकी हैं। आने वाले विधानसभा चुनावों में पूरी फिल्म दिखाई जाएगी। उन्होने कहा कि ‘आज मध्य प्रदेश का एक एक नागरिक मामा को हटाना चाहती है। पिछली बार भी हटा दिया था लेकिन यहां किसी को भी वोट दो सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी। बीजेपी ने पूरी व्यवस्था, संविधान और लोकतंत्र को बाजार बना दिया है जहां खुलेआम एमएलए खरीदे बेचे जाते हैं। एक मौका दिल्लीवालों ने मुझे दिया मुझे और फिर दिल खोलकर लोगों ने आम आदमी पार्टी को सीटें दी। फिर पंजाब वालो ने मौका दिया। मध्यप्रदेश वालों एक मौका दो हमें..हम हालात बदल देंगे। इस बार चलेगी झाड़ू..अब इनका खेल खत्म। अब आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में आ गई है..जो जो इस बार मामा को हटाना चाहते हैं वो झाड़ू का बटन दबा देना। अब आम आदमी पार्टी के रूप में आपको विकल्प मिल गया है।’ उन्होने कहा कि मुझे एक मौका देकर देख लो..अगर काम नहीं किया तो दूसरी बार वोट मांगने नहीं आऊंगा। अन्ना आंदोलन के बाद दिल्लीवालों ने देखा केजरीवाल जिद्दी है। उन्होने कहा कि ‘मेरी जिद्द है कि मैं भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाना चाहता हूं।’