खंडवा : मध्यप्रदेश में सड़क हादसों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना किसी ना किसी सड़क दुर्घटना की खबर सुनने को मिलती है। अभी हाल ही में खंडवा के हरसूद जिले से एक बस हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजुर ग्राम के समीप आशापुर की ओर जा रही दो बसों की आमने सामने टक्कर हो गई। ऐसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल हुए वहीं 10 से ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं।
सभी को हादसे के बाद तुरंत खंडवा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही ये हादसा हुआ लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। वहीं बस पलटने की भी बात कही। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आसपास के ग्राह्मिणों ने लोगों की मदद की। वहीं पुलिस की टीम मौके पर एम्बुलेंस के साथ पहुंची तब घायलों को उपचार के लिए भेजा गया।
इसके अलावा उधर अस्पताल में एक साथ ज्यादा मरीज पहुंचने से हड़कंप मच गया। अच्छी बात ये है कि इस हादसे में अभी तक किसी की मौत की को खबर सामने नहीं आई है। घायलों का उपचार चल रहा है जल्द ही वह ठीक हो जाएंगे। इन सबके इलाज के लिए खांडवा एसडीएम अरविंद चौहान के साथ जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर्स यहां व्यवस्थाओं में जुटे हैं।
चश्मदीद लोगों ने बताया कि सवारियों से भरी बस हमारी आंखों के सामने भीड़ गई और पलटी खा गई। ये तफ्तार तेज होने की वजह से हुआ है। बस को हमें खिलौने की तरह पलटते हुए देखा। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई सभी ठीक है लेकिन घायल है। ये हादसा आज सुबह 10.45 पर हुआ। दोनों बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे।