बॉलिवुड की खूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं.एक दिन पहले ही हमारे सहयोगी ने यह कन्फर्म कर दिया था कि कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. हालांकि कियारा और सिद्धार्थ ने इस बारे में अभी तक कोई बात नहीं की है.
एक दिन पहले ही ‘भूल भुलैया 2’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कियारा और कार्तिक आर्यन मौजूद थे और मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे.इसमें कियारा से एक सवाल पूछा गया कि वह किस एक आदमी से जुड़ी बुरी यादें भूलना चाहेंगी? इसके जवाब में कियारा ने कहा,मैं जिंदगी में जिस भी व्यक्ति से मिली हूं वह मेरी जिंदगी से जुड़ गया है,तो मैं किसी को भुलाना नहीं चाहूंगी.
ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं खुद के साथ थी. कोई मेरे पास रहे, मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था. मैं अपने बेड से भी कितनी बार बाहर आने से कतराती थी. मैं वहीं रहना चाहती थी. मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा कि तुम्हें उस शख्स से बाहर आना होगा और रोना बंद करना होगा. देखा जाए तो रोना ठीक होता है, लेकिन उस इंसान के लिए नहीं जो तुम्हें छोड़कर इस तरह चला जाए. तुम आगे मूव ऑन करो और लोगों के साथ मिला करो कि वे तुम्हारी जिंदगी का हिस्सा बन सके.