KKR के कप्तान नितीश राणा की पत्नी सांची के साथ हुई बदसलूकी, कार का पीछा कर दो युवकों ने मारी टक्कर…

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा की पत्नी सांची मारवाह के साथ दो युवकों ने बदसलूकी की है। यह घटना दिल्ली के कीर्ति नगर की है जब वह अपनी कार से घर की ओर जा रही थीं। सांची ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी जानकारी दी और बताया कि कैसे दो युवकों ने स्कूटी से पहले उनकी कार पीछा किया और नहीं रोकने पर टक्कर भी मार दी। इस पूरी घटना के बाद सांची ने पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कराई।

हालांकि शिकायत करने पहुंची सांची के साथ पुलिस का रवैया भी काफी खराब रहा। सांची के इंस्टा स्टोरी के मुताबिक पुलिस ने उनको कहा कि आप सही सलामत घर पहुंच चुकी हैं। भूल जाइए। इसके साथ ही पुलिस ने उन्हें नसीहत भी दे डाली की आगे ऐसा कुछ हो तो आप गाड़ी का नंबर नोट कर लें।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में आए दिन इस तरह के रोड रेज की घटनाएं सुनने को मिलती है। खास तौर से महिलाएं रात के समय दिल्ली की सड़कों पर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती है। ऐसी कई घटनाएं भी हुई जो कि पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है।

हालांकि इस पूरी घटना पर नीतीश राणा का अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। नितीश राणा अभी आईपीएल में व्यस्त हैं। वह इस लीग के 16वें सीजन में कुल 10 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाए हैं। हालांकि केकेआर की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में उतार चढाव भरा रहा है।

टीम ने 10 में से अपने 4 मैच जीते हैं वह पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर खड़ा है। अंक तालिका में निचले स्थान पर होने के बाद भी अभी केकेआर के पास प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है। वहीं लीग में केकेआर की टीम अपना 11वां मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ सोमवार 8 मई को ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेलेगी।

Leave a Reply