मेष
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आप साझेदारी में किसी व्यापार को करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी की तरक्की देखकर आपका मन प्रसन्न होगा। यदि आपको परिवार के किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित कोई फैसला लेना पड़े, तो उसमें परिवार के सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करें, नहीं तो बाद में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में भी आपको अपने जूनियर से काम निकालने के लिए उनसे मीठी वाणी का प्रयोग करना होगा, तभी आप उनसे अपना काम निकलवा पाएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
वृष
आज आपका वैवाहिक जीवन आनंद में रहेगा। आपको व्यवसाय में पिछले अनुभवों का लाभ मिलेगा, लेकिन यदि आप कुछ नई योजनाएं लागू करने की सोच रहे हैं, तो उन्हें बहुत सोच विचारकर करना होगा, नहीं तो बाद में आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकती हैं। महिला मित्र से आपको सहयोग मिलता दिख रहा है, लेकिन आपके किसी परिजन के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं, उन लोगों के लिए दिन उत्तम रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपके शत्रु प्रबल रहेंगे।
मिथुन
आज के दिन आपके लिए चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आपको संतान की शिक्षा से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप जीवनसाथी के साथ एक खूबसूरत रिश्ते का आनंद उठाएंगे। जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। यदि आप व्यापार के सिलसिले में पास व दूर की यात्रा पर जाएं, तो उसमे अपने जरूरी कागजात संभालकर रखें, नहीं तो उनके खोने का भय बना हुआ है। यदि आज किसी से धंन उधार लेंगे, तो वह आपके लिए बहुत मुश्किल होगा। विधार्थियो को अपने कमजोर विषयों पर पकड़ बनानी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।
कर्क
आज का दिन आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आपको ऐसा लगेगा कि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है, लेकिन फिर भी अचानक से आपको किसी कार्य को करने का मन नहीं करेगा, जिसके कारण आप अपने कुछ कार्य आगे के लिए टाल सकते हैं, लेकिन उसमें ध्यान दें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। सायंकाल के समय आप अपने माता पिता को तीर्थस्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, लेकिन फिर भी आप किसी से कुछ नहीं कहेंगे।
सिंह
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा, क्योंकि नौकरी से जुड़े जातकों को अपने सीनियर्स की बात माननी होगी। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो वह उनकी तरक्की में बाधा डाल सकते हैं। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको अपने परिजनों की सहमति से जाना बेहतर रहेगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। संतान को यदि विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन बेहतर रहेगा, जो लोग संपत्ति में धन का निवेश करने जा रहे हैं, वह दिल खोलकर कर सकते है उसके लिए आज का दिन उत्तम रहेगा।
कन्या
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आपके मन में कुछ गलतफहमियां हैं, आपको जिन्हे दूर करने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो वह आपसी वाद-विवाद चलते रहेंगे। नौकरी पेशा जातकों को मन मुताबिक कार्य ना मिलने के कारण वह थोड़ा परेशान रहेंगे। आज आप कुछ नए मित्र बनाएंगे, जिनसे मिलकर आपको प्रसन्नता होगी। आप कुछ पुराने कर्ज भी उतारने मे सफल रहेंगे, जिससे आपका मानसिक बोझ भी कम होगा। सायंकाल का समय आप अपने किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं।
तुला
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों को सावधान रहना होगा, क्योंकि उनका कोई मित्र उन्हें अपनी बातों में फंसाने की कोशिश कर सकता है, जिससे उन्हे दूर रहना होगा। प्रेम जीवनजी रहे लोग अपने साथी पर भरोसा करके अपना अच्छा बुरा कुछ भी नहीं सोच पाएंगे। आज आपका कोई साथी आपकी भावनाओं को आहत कर सकता है, जिनसे आपको परेशानी होगी और आप कुछ नहीं कह पाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई पसंदीदा समाचार सुनने को मिल सकता है।
वृश्चिक
आज का दिन सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप अपने दैनिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। यदि परिवार में किसी सदस्य के विवाह में कोई समस्या थी, तो वह किसी पुराने मित्र की मदद से दूर होगी। परिवार के सदस्यों में कोई आपसी वाद विवाद होने की आशंका बनती दिख रही है, जिसमें आपको सावधान रहना होगा और दोनों पक्षों की सुनकर ही बोलना होगा, नहीं तो खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। सायंकाल के समय आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।
धनु
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को सावधानी से काम लेना होगा, नहीं तो किसी भी लड़ाई झगड़े की नौबत आ सकती है और काफी चीजें हाथ से निकल सकती हैं। यदि आपको गुस्सा आए, तो आपको उसे रोकना होगा। आज आपको ससुराल पक्ष से तनाव मिलता दिख रहा है, लेकिन छोटे व्यपारियों को आज मन मुताबिक लाभ मिलेंगे, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल का समय आप किसी मागंलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपको लोगों से बातचीत करते समय अपने मन की बातों को साझा नहीं करना है।
मकर
आज का दिन वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन उत्तम रहेगा, क्योंकि वह अपनी मधुर वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। यदि आप अपने व्यवसाय के लिए कुछ योजना बना रहे हैं, तो आपको उन्हे अपने पार्टनर के सामने रखनी होगी और सलाह मशवरा करना होगा। माता जी को आप कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं। यदि आपको संतान पक्ष से कुछ तनाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे।
कुंभ
आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। यदि आपका अपने परिजनों व रिश्तेदारों से गलतफहमी की वजह से कुछ वाद विवाद चल रहा है, तो आपको उसमे माफी मांगनी पड़ सकती हैं। यदि आप संपत्ति के क्रय विक्रय का मन बना रहे हैं, तो उसमें आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको घाटा हो सकता है। विद्यार्थियों को आज किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हम मौका मिलेगा, जिसमें उन्हे सफलता की अवश्य मिलेगी। आज आपको किसी पर विश्वास करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है।
मीन
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। जीवनसाथी से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह आज सुधरेगी। नौकरीपेशा जातकों को तरक्की मिलती दिख रही है, जिससे आप खुश होकर परिवार व दोस्तों के लिए छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। आज आपकी कोई मनोकामना पूरी होगी, जिससे कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो उसमें आपको चुप रहना बेहतर रहेगा, नहीं तो किसी परिजन से कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है। आज आपको धन का लेन-देन सावधानी से करना होगा।