नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि हर 4 माह में 3 किस्तों में किसान को 2,000-2000 रुपये करके दी जाती है। अब तक मोदी सरकार द्वारा किसानों को 14 किस्तें भेजी जा चुकी है और अब नंवबर में 15वीं किस्त जारी होना है। योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई , दूसरी अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है, ऐसे में संभावना है कि दिवाली के बाद 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 15वीं किस्त के 2000-2000 रुपए भेजे जा सकते है।
इन किसानों को मिलेगा लाभ, लिस्ट में चेक करें अपना नाम
15वीं किस्त से पहले सरकार ने योजना के लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। जिन किसानों ने योजना की 15वीं किस्त का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे अपना नाम पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। संभावना है कि दिवाली के बाद 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 30 नंवबर से पहले अगली किस्त के 2000-2000 रुपए खातों में भेजे जा सकते है।हालांकि फाइनल डेट को लेकर अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
ध्यान रहे 15वीं किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने eKYC, भू सत्यापन और आधार लिंक की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त अटकना तय है। पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
- ऐसे किसान शामिल हैं, जिनके परिवार में कोई टैक्स देता हो तो वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।
- पति या पत्नी में से कोई पिछले साल इनकम टैक्स भरा है तो उसे इस योजाना का लाभ नहीं मिलेगा।
- खेती की जमीन का इस्तेमाल कृषि कार्य की जगह दूसरे काम में कर रहे हैं या दूसरों के खेतों पर किसानी का काम करते हैं, लेकिन खेत के मालिक नहीं हैं को भी लाभ नहीं मिलेगा।
- यदि कोई किसान खेती कर रहा है, लेकिन खेत उसके नाम पर नहीं है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ।अगर कोई खेती की जमीन का मालिक है, लेकिन वह सरकारी कर्मचारी है या रिटायर हो चुका है उसे भी इस योजना से वंचित किया गया है।
- मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री को भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- अपात्रों की लिस्ट में प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट या इनके परिवार के लोग भी आते हैं।
- किसान होते हुए भी यदि किसी को 10000 रुपये महीने से अधिक पेंशन मिलती है तो वो इस योजना के लाभार्थी नहीं हो सकते।
इन किसानों को लौटानी होगी राशि
बिहार सिवान प्रखंड के 177 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 25 लाख 62 हजार रुपये वापस करने के लिए नोटिस भेजा गया है। इनमें से आयकर जमा करने वाले 116 किसानों से 17.02 लाख एवं अन्य कारणों से अयोग्य 61 किसानों से 8.02 लाख रुपये वापस ली जाएगी।बता दे कि कुछ दिन पूर्व 10 हजार रुपये या उससे अधिक पेंशन पाने वाले और इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अब तक ली गई राशि वापस कराने का निर्णय लिया गया है और उन्हें नोटिस भेजकर राशि वापस लेने का आदेश दिया है।वही अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए है कि पात्रता छिपा कर गलत तरीके से इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों से जल्द से जल्द राशि वसूली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कैसे कराएं ईकेवाईसी?
- पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फार्मर कॉर्नर के तहत ‘e-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आधार नंबर प्रोवाइड कराएं।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट कर दें।
लाभार्थी लिस्ट में चेक करें अपना नाम
- आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की अधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं और आपको पोर्टल पर शो हो रहे Know Your Status के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कराएं, अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप Know your registration no.के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना है। अब आपके पास एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा।अगर आप अपने साथ अपना गांव के लोगों का नाम भी देखना चाहते हैं तो आपको पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर Beneficiary List के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको अपना राज्य,जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करना है। Beneficiary List को डाउनलोड करके देख सकते हैं कि आपके नाम के साथ गांव में और किस व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिल रहा है।