भिंड : जिले के गोहद में आज दिन दहाड़े गल्ला व्यापारी के साथ हुई लूट ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, स्थानीय लोग और व्यापारियों में घटना को लेकर गुस्सा है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने घटना के बाद प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए निशाना साधा है। भिंड जिले गोहद में आज दिन दहाड़े गल्ला व्यापारी राकेश सिंघल को बदमाशों में मंडी के गेट के पास ही लूट लिया, राकेश सिंघल के बैग में करीब 14 लाख 50 हजार रुपये थे, लुटेरे दिल्ली नंबर DL 3C CR 1400 की सफ़ेद रंग की स्कॉर्पियो से आये थे , घटना को अंजाम देकर वे मदनपुरा तक ही जा पाए थे कि उनकी गाड़ी पंचर हो गई जिसे वे रास्ते में ही छोड़कर भाग गए। घटना को हुए कई घंटे हो गए लेकिन लुटेरे अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।
घटना के बाद भिंड जिले की लहर विधानसभा के विधायक, कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि गोहद अपराधियों का अड्डा बन गया है, यहाँ लगातार चोरी, लूट, नकबजनी जैसी घटनाएँ हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां चुन चुन कर ऐसे अधिकारियों की पोस्टिंग की जाती है जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, कई थानों में ऐसे अधिकारी इंचार्ज हैं जिनपर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगे हैं, फिर भी सरकार चुप है।
उन्होंने कहा कि आज दिनदहाड़े एक व्यापारी के साथ लूट की घटना इस बात का सबूत है कि अपराधियों में पुलिस का कितना भय है, उन्होंने कहा कि लुटेरे जल्दी गिरफ्तार किये जाने चाहिए ।