फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की फिल्म ‘काली’ के विवादित पोस्टर पर विवाद थमा नहीं था कि उन्होंने एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। इस तस्वीर में शिव और पार्वती के वेश में 2 कलाकार सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। लीना के इस तस्वीर को ट्वीट करने के बाद यह एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बता दें कि विवादित पोस्टर पर बवाल के बाद लीना के खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
पीएम मोदी के बारे में किया था ट्वीट
इस बीच लीना मणिमेकलाई के कुछ पुराने ट्वीट्स भी वायरल हो गए हैं। ये ट्वीट उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में है। एक अन्य ट्वीट में लीना ने भगवान राम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। लीना के सितंबर 2013 में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मैं कसम खाकर कहती हूं कि अगर मेरी जिंदगी में कभी भी मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बन गए तो मैं अपना पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ट और अपनी नागरिकता सरेंडर कर दूंगी।’
भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी
लीना मणिमेकलाई का एक 2020 का भी ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में लीना ने भगवान राम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। लीना ने इस ट्वीट में लिखा था, ‘राम भगवान नहीं हैं। वह केवल बीजेपी की बनाई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हैं।’