नई दिल्ली : लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत 144 युवा नाविकों की भारतीय नौसेना के गणतंत्र दिवस दल का नेतृत्व करेंगी और इसकी झांकी ‘नारी शक्ति’ को प्रदर्शित करेगी।वह स्ट्रेटेजिक बेस पर तैनात एक नेवल एयर ऑपरेशन्स अधिकारी है। झांकी युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय और एकजुट बल पर नौसेना के फोकस को भी दर्शाएगी। पीटीआई के मुताबिक, नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि कर्तव्य पथ पर परेड में तीन महिलाएं और पांच पुरुष अग्निवीर भी शामिल होंगे। अमृत के अलावा, एक अन्य अधिकारी – सब लेफ्टिनेंट वल्ली मीना एस – नौसैनिक दल के तीन प्लाटून कमांडरों में शामिल होंगे।
जाने लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत के बारे में
कर्नाटक के बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग में बैचलर्स, 29 वर्षीय अमृत, 2008 में राष्ट्रीय कैडेट कोर की गणतंत्र दिवस टीम का हिस्सा थी और तीन सेवाओं में से एक के मार्चिंग दल का हिस्सा बनने का सपना दिल्ली समारोह में देखा था। मैंगलोर की रहने वाली अमृत ने 2016 में नौसेना में प्रवेश किया और 2017 में अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक प्रमुख नौसेना सुविधा में तैनात किया गया।
अमृत ने कहा, “2008 के बाद से, मैं आर्म्ड फ़ोर्सेस के गणतंत्र दिवस दल का हिस्सा बनने के इस सपने को पाल रही थी। यह एक अद्भुत अवसर है कि भारतीय नौसेना ने मुझे (नौसेना दल का नेतृत्व करने के लिए) दिया है।” उन्होंने आगे कहा, ”मैं डोर्नियर विमान की एविएटर हूं और विमान में उड़ानें भरती रही हूं।”
अपने अनुभव को साझा करते हुए, अमृत ने कहा कि वह हमेशा आर्म्ड फ़ोर्सेस का हिस्सा बनना चाहती थी और यह पार्शियल रूप से उनके माता-पिता से भी प्रेरित थी।
उन्होंने कहा, “मेरे पिता भी सेवाओं का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन नहीं बन सके। मुझे नौसेना का हिस्सा होने पर गर्व है और मैं पूरे जोश और समर्पण के साथ नौसेना की सेवा करना जारी रखूंगी।”सेना में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर अमृत ने कहा, “मैं शारीरिक, भावनात्मक रूप से मजबूत हो गयी हूं और अब मैं अधिक सेल्फ-ड्रिवेन हूं।”
झांकी में ‘नारी शक्ति’ का प्रदर्शन
80 संगीतकारों के भारतीय नौसेना के प्रसिद्ध ब्रास बैंड का नेतृत्व एम एंटनी राज करेंगे, जो भारतीय नौसेना गीत ‘जय भारती’ बजाएंगे। नौसैनिक झांकी का विषय ‘भारतीय नौसेना – युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय, एकजुट और भविष्य के सबूत’ होगा। झांकी का उद्देश्य भारतीय नौसेना में ‘नारी शक्ति’ को उजागर करना भी होगा। झांकी ‘भविष्य के प्रमाण’ और राष्ट्र की सेवा में युद्ध की तत्परता बनाए रखने की दिशा में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल पर अपने निरंतर ध्यान को उजागर करने का प्रयास करेगी।