लोकसभा चुनाव 2024 : पीएम मोदी आज वाराणसी से भरेंगे नामांकन, ये हैं उनके 4 प्रस्तावक…

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। दशाश्वमेघ घाट पर माँ गंगा को नमन करने के बाद वे नामांकन भरेंगे। वे यहाँ से तीसरी बार बीजेपी के प्रत्याशी हैं। इससे पहले 2014 और 2019 में वे वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं।

ये हैं पीएम मोदी के चार प्रस्तावक

प्रधानमंत्री मोदी के चार प्रस्तावक हैं। पंडित गणेश्वर शास्त्री ब्राह्मण समाज से हैं और उन्होंने ही अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था। दूसरा नाम बैजनाथ पटेल का है जो ओबीसी वर्ग है से हैं और संघ के पुराने समर्पित कार्यकर्ता हैं। तीसरे प्रस्तावक लालचंद कुशवाहा भी ओबीसी वर्ग से हैं और चौथा नाम संजय सोनकर का है जो दलित समाज से हैं। इसी के साथ नामांकन के समय उनके साथ 18 से अधिक कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के नामांकन भरने से पहले वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

रिकॉर्ड जीत का दावा

बता दें कि वाराणसी सीट पर 1 जून को मतदान होगा। ये बीजेपी का गढ़ माना जाता है। 1991 के बाद सिर्फ एक बार ही कांग्रेस यहाँ से जीत हासिल कर पाई है। 2009 के बाद से लगातार बीजेपी यहाँ से जीतती आई है। बीजेपी का दावा है कि वो इस बार रिकॉर्ड मतों से यहाँ जीत हासिल करेगी और उसे पिछले बार के वोटों से अधिक वोट मिलेंगे। ये हिंदू बहुल क्षेत्र है और यहाँ पचहत्तर प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है। बीस प्रतिशत मुस्लिम और पाँच प्रतिशत अन्य समुदाय के लोग रहते हैं। वाराणसी में कांग्रेस की तरफ़ से अजय राय प्रत्याशी हैं।

Leave a Reply