रीवा। लोकायुक्त पुलिस रीवा ने आज सिंगरौली कलेक्ट्रेट में पदस्थ क्लर्क को 20,000/- रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लर्क एक किसान से भू अर्जन की मुआवजा राशि की फाइल भुगतान के लिए भेजने की एवज में रिश्वत ले रहा था।
लोकायुक्त पुलिस रीवा से मिली जानकारी के मुताबिक सिंगरौली जिले के ग्राम बिल्वर तहसील सरई निवासी किसान हरी लाल शाह ने शिकायत की थी कि कलेक्ट्रेट की भू अर्जन शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 रविंद्र उससे भू अर्जन की मुआवजा राशि की फाइल भुगतान हेतु भेजने के बदले 20,000/- रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
लोकायुक्त ने आवेदक को समझाइश देकर एक टेप टिकॉर्डर दिया और रिकॉर्ड हुई बातचीत के बाद रिश्वत की राशि लेकर क्लर्क रविंद्र के पास भेजा। आज गुरुवार 25 अगस्त को हरी लाल शाह 20,000/- रुपये लेकर सिंगरौली कलेक्ट्रेट की भू अर्जन शाखा में पहुंचा और उसने वहां क्लर्क रविंद्र को रिश्वत की राशि दी।
जैसे ही आवेदक हरी लाल शाह ने क्लर्क रविंद्र को रिश्वत की राशि 20,000/- रुपये दी, इशारा मिलते ही पहले से तैयार लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी क्लर्क के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।