सहकारी संस्था प्रबंधक के घर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, मिली डेढ़ करोड़ की संपत्ति, आय से अधिक संपत्ति का मामला…

भोपाल : मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी बीच आगर मालवा में एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल विजानगरी सहकारी साख संस्था के प्रबंधक पर लोकायुक्त की कार्रवाई की गई है। आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई हुई है।

लोकायुक्त द्वारा दबिश दी गई

आगर मालवा के विजानगरी सहकारी साख संस्था के प्रबंधक मोहनलाल विश्वकर्मा द्वारा आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने की शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की गई। इस मामले में लोकायुक्त का कहना है कि उन्हें नवीन सूत्रों से इसकी जानकारी मिली थी। जिस पर विधिवत न्यायालय से आदेश प्राप्त कर आज विश्वकर्मा के ठिकाने पर लोकायुक्त द्वारा दबिश दी गई है।

मिली डेढ़ करोड़ की संपत्ति

मोहनलाल विश्वकर्मा की सर्वे कार्रवाई फिलहाल जारी है। आगर जिले के बड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गिरौली के तीन घर और अगर में स्थित दो घरों में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। 1994 से लेकर अब तक मोहन विश्वकर्मा की कुल आय 30 से 40 लाख रुपए बनती है जबकि सर्वे के दौरान अभी तक उनके घर और संपत्ति से डेढ़ करोड़ की संपत्ति सामने आ चुकी है।

वही कार्रवाई करने वाली टीम में लोकायुक्त उज्जैन के डीएसपी सुनील चालान के अलावा निरीक्षक बलवीर यादव और बसंत श्रीवास्तव शामिल हैं। साथ ही चिकित्सीय आपात स्थिति बनने की स्थिति मदद के लिए आगे स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के एक एंबुलेंस को भी साथ रखा गया है। वही कार्रवाई में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

Leave a Reply