इंदौर के पेट्रोल पंप पर ग्राहकों से हो रही लूट, बिना पेट्रोल डाले वसूला जा रहा पैसा…

 इंदौर : शहर से लगातार पेट्रोल पंप पर पेट्रोल चोरी का मामला सामने आ रहा है। अभी बीते दिन है महू नाका स्थित उषा राज पेट्रोल पंप पर एक युवक द्वारा कार में पेट्रोल डलवाने के लिए पैसे दे दिए गए थे लेकिन पेट्रोल मार लिया गया। दरअसल, तनय अग्रवाल नाम के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि पेट्रोल टेंक से नोजल निकालने के बावजूद भी मीटर चल रहा है और उसमें पैसे बढ़ते जा रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

इंदौर महूनाका का मामला –

मामला ये है कि मंगलवार दोपहर 4:00 बजे के करीब तने अग्रवाल महू नाका स्थित पेट्रोल पंप पर लाल रंग की पोलो कार लेकर पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचे। ऐसे में जब वह पेट्रोल भरवा रहे थे तब 2211 रूपये का पेट्रोल भर जाने के बाद पेट्रोल का नोजल कर्मचारी ने जब बाहर निकाला तब भी मीटर चालु रहा। ऐसे में 2246 रूपये मीटर पर दर्ज किए गए।

लेकिन नोजल में से पेट्रोल नहीं आ रहा था और वह चालू था। इसके बाद तनय अग्रवाल ने कर्मचारी से बातचीत की कर्मचारी ने कहा कि इसका वीडियो बना लो और मैनेजर से शिकायत करो। तभी तने ने वीडियो बनाकर मैनेजर को दिखाया तभी मैनेजर रंगदारी करने लग गया। इतना ही नहीं तनय अग्रवाल से पैसे भी पूरे वसूल लिए गए। इसके बाद गुस्साए युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ये सिर्फ एक पेट्रोल पंप नहीं है जहां लोगों के साथ पेट्रोल की चोरी की जाती हैं।

पहले भी हो चूका मैनेजर पर केस –

इंदौर के कई सरे पंप पर ऐसे मामले होते हैं लेकिन इस मामले को कोई नहीं उठाता है। ना ही पेट्रोल पंप के मैनेजर इस मामले में ठीक से बात करते हैं। जानकारी के मुताबिक, उषा राज पेट्रोल पंप के मैनेजर की कुछ महीने पहले एक ही युवक के साथ मारपीट करने की खबर भी सामने आ चुकी है। यह मामला थाने तक पहुंच गया था जहां सभी पंप के कर्मचारि उसे थाने छोड़ने पहुंचे थे। लेकिन तब एक पक्ष नहीं दो पक्षों पर इस मामले को लेकर कार्यवाही की गई थी।

Leave a Reply