भोपाल : मध्यप्रदेश में एडीजी संजय कुमार झा को परिवहन आयुक्त बनाया गया है, वही आईपीएस मुकेश जैन को परिवहन आयुक्त के पद से अब विशेष पुलिस महानिदेशक बनाया गया है, मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
आईपीएस संजय कुमार झा बिहार के मधुबनी के निवासी व भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के है, इन्हे उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है, आईपीएस संजय कुमार झा बिहार के मधुबनी जिला के मधवापुर प्रखंड के डुमरा गांव के रहने वाले हैं, आईपीएस झा वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ थे, वो मध्यप्रदेश के चम्बल, जबलपुर और भोपाल में IG के रूप में पदस्थापित रहे हैं। आपको बता दें कि 1989 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस संजय कुमार झा इससे पहले भी अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति सेवा मेडल प्राप्त कर चुके हैं, संजय कुमार झा का सेंट्रल डेपुटेशन पर सशस्त्र सीमा बल के DIG के रूप में मुजफ्फरपुर एवं पटना के कार्यकाल भी काफी सफल रहा है, इसके अलावा वो उज्जैन के DIG, खंडवा,सिवनी दमोह सहित विभिन्न जिलों में एसपी भी रह चुके हैं।