मध्य प्रदेश बालाघाट : पं. धीरेन्द्र शास्त्री का दो दिवसीय कार्यक्रम, जिला प्रशासन ने व्यवस्थाओं के लिए 19 समितियों का किया गठन…

बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में आगामी 23 एवं 24 मई को परसवाड़ा के भादुकोटा में वनवासी कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र शास्त्री होंगे। जिनके दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने 19 समितियों का गठन किया है। बता दें कि कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने व्यवस्थाओं के सुचारू रुप से संचालन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

इनको मिली ये जिम्मेदारी

श्रद्धालुओं को दातून समेत अन्य सामग्रियों की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. मिलिंद चौधरी को सौंपी गई है जबकि साफ- सफाई व्यवस्था एवं अस्थायी शौचालय के निर्माण की जिम्मेदारी जिला पंचायत सीईओ डी.एस. रणदा, डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, मलाजखंड सीएमओ शिवप्रसाद धुर्वे, बैहर सीएमओ दिलीप बांडेबूचे, बैहर जनपद सीईओ बी.एस. मरावी और जिला पंचायत स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक रणजीत पटले को सौंपी गई है।

भक्ती कार्यक्रमों का आयोजन

दरअसल, प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने है। जिसके लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। वहीं, इस बार राजनेताओं को उम्मीद है कि उनकी चुनावी नैया भक्ति से ही पार हो सकती है। इसलिए भक्ति के बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply