भोपाल : मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत नए शिक्षकों की भर्ती हुई है। भोपाल में 5580 नए शिक्षकों को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नियुक्ति पत्र दिए हैं। भेल इलाके के गवर्नमेंट महात्मा गांधी हायर सेकंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सीएम ने सभी नए शिक्षकों से बात की है। इस कार्यक्रम को वर्चुअली पीएम मोदी ने भी संबोधित किया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान जब कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्होंने शिक्षकों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया है। मंच पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने हर बार की तरह बाल कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
5580 शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र
महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने नव नियुक्त शिक्षकों को बधाई दी। सीएम ने कहा कि मैने यहां आकर पुष्प वर्षा कर आपका स्वागत वंदन किया। पुष्पवर्षा के दो कारण है, एक बहुत स्नेह करता हूं क्योंकि आप मेरे भांजा-भांजी हैं। दूसरा आपका आदर करता हूं क्योंकि आप गुरु हो।
सीएम ने बताई गुरु की महिमा
नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि गुरु वो हैं जो गढ़ते हैं। गुरु का मतलब होता है कि अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना। आप हमारे बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाएंगे। बच्चे तो माटी के लोंदे होते है हम जैसा चाहे वैसा गढ़ देते है। नवनियुक्त शिक्षकों से सीएम ने कहा कि आप वो है जो आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के बनाने वाले हो।
साधारण नौकरी नहीं है टीचिंग
सीएम शिवराज ने कहा कि टीचिंग कोई साधारण नौकरी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी नौकरी में आप किसी को बनाते नहीं, आप अपना काम करते हैं। इंजीनियर हो तो पुल बनाओगे। आप इंसान गढ़ते हो।
पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया
नियुक्ति पत्र बांटने के बाद वर्चुल रूप से जुड़े देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5,580 शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। पीएम ने कहा पिछले 3 वर्षों में एमपी में करीब 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति देने पर राज्य सरकार को भी बधाई दी।