नीमच : मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज से दो दिवसीय नीमच दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो जिले के कई सारे कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जहां वो कई हितग्राहियों के लाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें वो रात में नीमच में ही विश्राम करेंगे। तो आइए आपको विस्तार से बताते हैं उनके दो दिन के कार्यक्रम…
19 जनवरी का कार्यक्रम
- दोपहर 3 बजे CRPF मेस पहुंचेगे।
- 4 बजे ट्रायबल होस्टल के निरीक्षण व हितग्राहियों के लाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- शाम 5.15 बजे कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगें।
- रात्रि विश्राम
20 जनवरी का कार्यक्रम
- सुबह 10 बजे आंगनबाडी केंद्र जावद के लिए करेंगे प्रस्थान।
- 10.45 बजे आंगनबाडी केन्द्र का करेंगे निरीक्षण।
- करीब 11.15 बजे स्कूल के छात्रों के साथ करेंगे चर्चा।
- 12 से 1 बजे तक सिकलसेल एनिमिया शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी निरीक्षण करेगें।
- दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के आवास का जायजा लेंगे। साथ ही, हितग्राहियों के यहां भोजन भी करेंगे।