जून में मध्य प्रदेश को मिल सकती है एक और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल!

भोपाल : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। एमपी को जून में एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद अब जून में जबलपुर और इंदौर के बीच एक और नई वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की तैयारी है। इसको लेकर रेलवे ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि पीएम नरेन्द्र मोदी 20 जून को इसको हरी झंड़ी दिखा सकते है।

जबलपुर-इंदौर के बीच चलेगी नई वंदे भारत

खबर है कि जबलपुर से भोपाल होकर इंदौर के बीच मध्य प्रदेश की दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन 20 जून से चल सकती है। 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जबलपुर आ सकते हैं। इसके लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है, जोन और मंडल स्तर पर लगातार बैठकें की जा रही हैं और तैयारियों की समीक्षा कर खामियों को समय रहते दूर करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वही जबलपुर रेल मंडल के मैकेनिकल और आपरेटिंग विभाग रैक आने की तैयारियों में जुटने की भी खबर है।

जून में एमपी आ सकते है पीएम मोदी

संभावना है कि प्रधानमंत्री 20 जून को जबलपुर आएंगे और 21 जून को योग दिवस के अवसर पर होने वाले जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर के भव्य योग कार्यक्रम के आयोजन का हिस्सा लेंगे। चुंकी इस बार योग दिवस पर मध्यप्रदेश के सभी शहरों में लगभग एक करोड़ लोगों को एक साथ योग कराने का लक्ष्य तय किया गया है।इधर, रेलवे ने प्रधानमंत्री के आगमन की संभावना को देखते हुए वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए एक बार फिर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। ट्रेन को कम से कम 8 घंटे में जबलपुर से इंदौर का सफर तय करना है। संभावना है कि 10 जून तक वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक भी जबलपुर आ सकते हैं, इसके बाद ट्रायल शुरू हो सकता है।

संभावित मार्ग और समय

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से सुबह 5 बजे इटारसी, भोपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी. भोपाल में इसका स्टॉपेज रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर होगा। जबकि वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजे इंदौर से चलकर उसी रूट से जबलपुर लौटेगी।

वंदे भारत ट्रेन के समय में संशोधन, 18 सितंबर से नया शेड्यूल लागू

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली मप्र की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर ताजा अपडेट है। 18 सितंबर से वंदे भारत का वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन झांसी, ग्वालियर और आगरा कैंट पर समय बदल जाएगा। रेल मंत्रालय द्वारा 18 सितंबर से गाड़ी संख्या 20171/20172 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव समय में वृद्धि करते हुए संशोधित समय-सारणी के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है।यह ट्रेन वर्तमान में इस रेल खंड में 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ती है।

वंदे भारत में होती है ये खासियत

  1. यात्री लोको पायलट व सहायक लोको पायलट से बात कर सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक कोच के अंदर व प्रत्येक मुख्य गेट पर आपातकालीन टाकबैक यूनिट लगाई गई है। हालांकि यह सुविधा केवल आपातकालीन स्थिति के लिए होगी।
  2. ट्रेन में GPS आधारित सूचना सिस्टम, वैक्यूम आधारित शौचालय, आटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, LED TV भी है।दरवाजे स्वचलित होंगे। जब ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी होगी, तब दरवाजे खुल रहेंगे। यदि बंद रहते हैं तो गेट के सामने जाकर खड़े होने पर दरवाजे स्वत: खुल जाएंगे।
  3. कोच के अंदर भी एक से दूसरे कोच में जाने के लिए जिन दरवाजों से गुजरना होगा, वे भी स्वचलित होंगे।शौचालय में अग्निशामक यंत्र रखे हैं जिनका उपयोग आग लगने की स्थिति में किया जा सकेगा।
  4. कोच में फोल्डिंग टेबल दी गई है जिसका उपयोग यात्री अपनी सुविधा के अनुसार कर सकेंगे।कोच में दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष हैंडल लगाकर उन पर ब्रेल लिपि में बर्थ संख्या का उल्लेख किया गया है। ताकि दिव्यांगजन आसानी से अपनी बर्थ तक पहुंच सकें।
  5. एग्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच की चेयरकार बर्थ, जिन्हें यात्री आसानी से 180 डिग्री एंगल पर सुविधा अनुरूप घुमाकर बैठ सकेंगे।गेट पर CCTV लगे हैं, चढ़ने व उतरने वाले प्रत्येक यात्री इनकी जद में होंगे। आपातकालीन स्थिति में कांच तोड़ने के लिए प्रत्येक कोच में हथौड़े दिए गए हैं।

Leave a Reply